इन्दौरा : जलशक्ति विभाग की पाईपों को चोरी कर ले जाती पकड़ी गाड़ी

मनीष ठाकुर / इन्दौरा
विकास खण्ड इन्दौरा के नादौन (कुड़सां) गांव में सरकारी पाइपों को चोरी ले जाते एक गाड़ी का मामला सामने आया। महिंद्रा पिकअप गाड़ी में 35 जलशक्ति विभाग की पाइपों को चोरी ले जाते जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप शर्मा ने पकड़ा है। प्रदीप शर्मा ने बताया कि वह गाड़ी को ओवरटेक कर रहे थे जिस गाड़ी पर पाइप लदी हुई थी उनको शक पड़ा कि यह पाईप सरकारी हैं जब उक्त गाड़ी को रोका गया तो उक्त गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि यह पाइपें उन्होंने गठोता गांव से उठाई हैं और इसे इन्दौरा में लेकर जा रहे थे। प्रदीप शर्मा ने बताया कि ड्राइवर बता रहा है कि यह पाइपें उसे किसी बंटी ठेकेदार ने लाने को कहा है, लेकिन बंटी ठेकेदार का कोई भी कार्य गठोता गांव में नहीँ चल रहा है यह पाइपें बिना अनुमति के गाड़ी में चोरी कर के ले जाई जा रही थीं। वहीँ गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि मेरी गाड़ी किराए पर की थी और ठेकेदार का मुंशी अमन ने गठोता से यह पाइपें उठाई हैं और यह किसी बंटी ठेकेदार ने पाइपें लाने को कहा था। मुंशी अमन से बात हुई तो उसने बोला कि हमें गाँब के प्रधान ने वहां से पाइपें उठाने को कहा था ताकि यह पाइपें चोरी न हो जाएं। कनिष्ठ अभियंता ने कहा कि यह पाइपें जलशक्ति विभाग की हैं और बिना अनुमति यह पाइपें लेकर जा रहे थे जो कि विभाग की जानकारी में नहीँ थी इस गाड़ी को पकड़ कर जब पूछताछ की तो इसने बंटी ठेकेदार का नाम लिया है कि यह पाइपें उसने मंगवाई थी जबकि बंटी ठेकेदार का कोई कार्य उक्त क्षेत्र में नहीँ चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इतलाह दे दी गयी है ओर विभाग द्वारा प्राथमिक दर्ज करवाई जाएगी।