नादाैन : विद्यावीं अकादमी के उद्घाटन समारोह में पहुंचे आप नेता शैंकी ठुकराल

शैंकी ठुकराल ने इंजीनियर भरत राज एवं समूह स्टाफ को अकेडमी को दी बधाई
मीनाक्षी साेनी। नादौन
विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता शैंकी ठुकराल ने आज विद्यावीन अकादमी के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने इंजीनियर भरत राज एवं उनके समूह स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि भगवान से प्राथर्ना करता हूं कि आपका ये प्रयास सफ़लता लाएं एवं विद्यार्थियों के जीवन को उज्ज्वल बनाने में कारगर साबित हो। शैंकी ठुकराल ने बताया कि, इस अकादमी में डिफेंस, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, हिमाचल परीक्षा एवं टेट के साथ साथ अन्य विज्ञान से संबंधित के विषयों को भी पढ़ाया जाता है। इंजीनियर भरत राज एक नेक दिल एवं होनहार शिक्षक हैं। क्षेत्र के विद्यार्थियों को इस अकैडमी में आकर ज्ञान हासिल करना चाहिए एवं यहां के शिक्षक विद्यार्थियों को अपने पसंदीदा क्षेत्र में जाने के लिए पूर्ण रूप स्व तैयार करते हैं और उच्चतम शिक्षा देते हैं। एक बार पुनः समूह अकादमी के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस मौके पर नादौन से ओजल फिटनैस के विनोद कुमार और प्रिंस गर्ग ने भी शिरक़त कर अपनी शुभकामनाएं दीं।