हमीरपुर के डिडवी टिक्कर के अभिषेक बिजली बोर्ड में बने एसडीओ
( words)

हमीरपुर की डिडवी टिक्कर पंचायत के अभिषेक कुमार का चयन सहायक अभियंता पद के लिए हुआ है। इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अभिषेक कुमार के पिता विजय कुमार आर्मी में अपनी सेवाएं देने के बाद वर्तमान में बिजली बोर्ड में फोर मैन के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। अभिषेक कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा होली हर्ट पब्लिक स्कूल डिडवीं टिक्कर से की पूरी की है। छठी से प्लस टू की पढ़ाई एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर से पूरी की। इसके बाद एनआईटी हमीरपुर से बीटैक की पढ़ाई पूरी की। कड़ी मेहनत से अभिषेक ने प्रथम प्रयास में ही सहायक अभियंता की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकों को दिया है।