हमीरपुर : अभिषेक राणा को रास नहीं आ रहा प्रदेश में हो रहा विकास-विनोद ठाकुर

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
विधायक राजेंद्र राणा एवं उनके पुत्र अभिषेक राणा को प्रदेश में हो रहा विकास रास नहीं आ रहा है। केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से अपना मतलब निकालने के लिए प्रतिदिन विकास कार्यों पर अंगुली उठाना विधायक एवं उनके पुत्र का दैनिक कार्य बन गया है। यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है। विनोद ठाकुर ने अभिषेक राणा पर निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन ये लोग धौला सिद्ध जल विद्युत परियोजना को लेकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। केवल राजनीतिक परिदृश्य से राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं, जबकि उन्हें पता है कि इस प्रोजेक्ट के इस क्षेत्र में लगने से वर्तमान में क्या फायदा लोगों को मिल रहा है और भविष्य में इसका क्या लाभ लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में जो भी कार्य हो रहे हैं। नियमों के अनुसार ही हो रहे हैं, जिन लोगों की भूमि इस प्रोजेक्ट में जा रही है, उनके पैसे का भुगतान भी उन्हें ऑनलाइन माध्यम से किया गया है, ताकी जिसकी भूमि है सीधा पैसा उसके खाते में जाए। उन्होंने कहा धौलासिद्ध परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे धरातल पर उतारने का काम केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से किया है।
हजारों करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है, लेकिन विधायक और उनके पुत्र को आज से ही यह प्रोजेक्ट चुभने लग पड़ा है। उन्होंने कहा कि विधायक और उनके पुत्र को इस बात का आभास हो गया है कि यह प्रोजेक्ट सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में उनका राजनीतिक कैरियर पूरी तरह तबाह कर देगा, जिसके चलते उन्हें रोजाना इस धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के ही सपने आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में आज जो मांग पत्र विधायक पुत्र ने दिया है, उसमें परियोजना प्रभावित लोग कम और राजनीतिक गलियारों के लोग ज्यादा थे, जो लोग परियोजना प्रभावित हैं उन्हें रोजगार भी मिल रहा है और जब यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार होगा।
नियमों के अनुसार उन्हें इसका और फायदा जो निर्धारित है, वह दिया जाएगा, लेकिन विधायक और उनके पुत्र को यह बात समझनी होगी कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है। लोगों को भी इस बात का अब पता चल गया है कि विकास का दूसरा नाम टेंट शामियाना नहीं, विकास का असली नाम क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करना है, जो प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है और करती रहेगी।