ABVP चम्बा के कार्यकर्ताओं ने की बनीखेत हत्या मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

** डीसी मुकेश रेपस्वाल को सौंपा मांग पत्र..
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चम्बा के कार्यकर्ताओं ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बनीखेत में निजी होटल के मैनेजर की हुई हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच मांगी है। इस मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक अरुण पंडित की अगुवाई में गुरुवार को डीसी चम्बा मुकेश रेपस्वाल को एक मांग पत्र सौंपा है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बनीखेत में पुलिस कर्माचारियों पर ही हत्या का आरोप लगा है, जिस समाज में रक्षक ही भक्षक बन जाए तो लोगों की सुरक्षा कौन करेगा। इस मामले के उजागर होने के बाद लोगों का कानून व्यवस्था से विश्वास उठने लगा है। पर्यटन नगरी डलहौजी के समीप हुई इस घटना से पर्यटन कारोबार पर भी बुरा असर पड़ेगा। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस मामले में उचित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर भवानी ठाकुर सहित एबीवीपी के विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद रहे।