शिमला : एबीवीपी एचपीयू इकाई ने परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव

चंबा के राजकीय महाविद्यालय तेलका में छात्रों से पेपर चैक करने वाले मामले में कार्यवाई की उठाई मांग
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा शनिवार दोपहर को परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया गया। विद्यार्थी परिषद ने इस दौरान मांग की कि हाल में जो तेलका कॉलेज में प्राध्यापक द्वारा किसी छात्र से अन्य छात्रों के पेपर चैक करवाने का मामला सामने आया है, उक्त मामले में संलिप्त सभी दोषियों पर सख्त कानूनन कार्यवाई अम्ल में लाई जाए। आकाश ने कहा कि 2 दिन पहले सोशल मीडिया में तेलका कॉलेज का एक वीडियो वायरल होता है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक छात्र कंप्यूटर पर पेपर चैक कर रहा होता है।
उन्होंने कहा कि पेपर चेकिंग प्रक्रिया विश्वविद्यालय प्रशासन की एक गुप्त प्रक्रिया होती, लेकिन इस प्रक्रिया की तेलका कॉलेज में सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पेपर चेकिंग में इस प्रकार की लापरवाही वरतना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। आकाश ने कहा कि एबीवीपी एचपीयू इकाई ने इस संदर्भ में परीक्षा नियंत्रक को लिखित शिकायत सौंप दी है। विद्यार्थी परिषद ने इस शिकायत पत्र के माध्यम से मांग कि है इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाई की जाए। आकाश ने परीक्षा नियंत्रक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने समय में उक्त प्राध्यापक पर उचित कार्यवाई अम्ल में नहीं लाई गई, तो विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी और इसके लिए विवि प्रशासन स्वंय जिम्मेदार रहेगा।