हमीरपुर : एबीवीपी ने मांगाें के संबंध में तकनीकी विवि के कुलपति काे साैंपा ज्ञापन
( words)

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तकनीकी विश्वविद्यालय इकाई द्वारा तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति को आज ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य मांगे भारी भरकम फीस वृद्धि को कम किया जाए। पूरे campus को WIFI से जोड़ने पर बात की गई। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। Girls coomon room जल्दी ही बनाया जाए। यातायात सुविधा जल्दी ही छात्रों को उपलब्ध करवाई जाए। अगर 15 दिनों के अंदर मांगो को पुरा नही किया जाता है, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तकनीकी विश्वविद्यालय इकाई उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस मौके पर इकाई सचिव सौरव शुक्ला व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।