केंद्रीय संस्कृत विवि बलाहर में मनाया एबीवीपी का 75वां स्थापना दिवस

विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन, ज्ञान शील एकता के मंत्र के साथ युवाओं में राष्ट्रभक्ति के कार्य में लगाने वाले छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर इकाई देहरा द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य और अखिल विद्यार्थी परिषद के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरू किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अरविंद कुमार व मुख्य वक्ता के रूप में ठाकुर दीक्षित धलारिया रहे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्षों की गौरवमयी स्वर्णिम यात्रा से होकर आई है, जिसमें अनेकों कार्यकर्ताओं का बलिदान समर्पण अर्पित है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से लेकर आज तक विद्यार्थियों से लेकर और समाज से जुड़े विषयों पर काम कर रहा है। भारतीय संस्कृति के अनुरूप भारतीय शिक्षा व्यवस्था हो इस मांग को विद्यार्थी परिषद् ने उठाया है, भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने व राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय के साथ छात्र हित समाज हित, राष्ट्र हित व सेवा कार्य एबीवीपी की पहचान है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त संगठन है, जो युवाओं को निरंतर राष्ट्रभक्ति के कार्य में जोडने का कार्य कर रहे है। कार्यक्रम के समाप्त होने पर मिठाई बांट कर सभी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर इकाई के समस्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।