चम्बा में 252 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
( words)

जिला चम्बा पुलिस के विशेष अन्वेषण दल गोली के पास नाकाबंदी के लिए मौजूद था। पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नंबर एचपी47 4415 मे सवार सुनील कुमार पुत्र रोशन लाल गाँव गुनियाल डाकघर व तहसील डलहौजी जिला चम्बा उम्र 31 वर्ष के कब्जे से कुल 252 ग्राम चरस बरामद की। जिस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी मे मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20, 25, 29 के अन्तगर्त मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को मुकदमा में गिरफ्तार कर लिया गया है व अगामी अन्वेषण जारी है ।