ज्वालामुखी :ज्वालामुखी लगड़ू ह*त्या*कांड के आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

ज्वालामुखी उपमंडल के तहत लगड़ू दोदरु में बीते दिवस एक 52 वर्षीय व्यक्ति को उसकी पत्नी और एक 29 वर्षीय लड़के द्वारा ह*त्या कर मौ*त के घाट उतारने का निर्मम मामला सामने आया है। लगड़ू के दोदरु में 52 वर्षीय व्यक्ति की गला रेतकर ह*त्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को बीती देर रात हिरासत में लिया है। इनमें से एक तो मृतक की पत्नी सुनीता देवी उम्र 43 वर्षीय जबकि अन्य आरोपी उनका ही पड़ोसी जिसकी पहचान निवेश कुमार उम्र 29 वर्षीय के रूप में हुई है, उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बहरहाल पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। मामले की पुष्टि डी एस पी ज्वालामुखी विकास धीमान ने की है।