डॉ वाई एस परमार पब्लिक स्कूल हरिपुरधार की छात्र अदिति राणा का राज्यस्तरीय अंडर -14 कबड्डी प्रतियोगिता में हुई चयनित

सिरमौर/ कपिल शर्मा: डॉ वाई एस परमार पब्लिक स्कूल हरिपुरधार की छात्र अदिति राणा का राज्यस्तरीय अंडर -14 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। संगड़ाह ब्लॉक से अदिति राणा एक मात्र खिलाड़ी है जिनका चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रतियोगिता का आयोजन 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक शिमला जिले के सुन्नी में होंग संगड़ाह ब्लॉग में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई पब्लिक स्कूल ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा है। यह रिकॉर्ड डॉ वाई एस परमार पब्लिक स्कूल हरिपुरधार ने अपने नाम किया है। जिला की टीम में सबसे अधिक पांच खिलाड़ियों का चयन शिलाई ब्लॉक से हुआ है। राजगढ़ ब्लॉक के तीन, नौहराधार ब्लॉक के दो, पावटा, सतोन व संगड़ाह ब्लॉक से एक एक खिलाड़ियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अदिति राणा की प्रतिभा निखारने में उनके कोच विनय छींटा का सरहानीय योगदान रहा है। छींटा ने अदिति राणा को तीन महीने तक निशुल्क परीक्षण दिया है। अदिति अपनी सफलता का श्रय अपने कोच विनय छींटा व पीईटी सुरेंद्र शर्मा को दिया है। सुरेंद्र शर्मा भारत की आठ सदस्यीय तकनीकी कमेटी के सदस्य है।