भरमौर : मणिमहेश यात्रा के लिए प्रशासन ने कसी कमर, तीर्थयात्रियों के ऑनलाइन होंगे पंजीकरण

मुनीष ठाकुर । भरमौर
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में वीरवार को मणिमहेश न्यास की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एडीएम भरमौर डॉ संजय कुमार धीमान ने लघु संयुक्त कार्यालय पट्टी के सभागार में आयोजित हुई। ट्रस्ट द्वारा भरमौर में होनी वाली मणिमहेश यात्रा को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मणिमहेश आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के प्रवाह को विनियमित करने के लिए तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में 19 अगस्त जन्माष्टमी के दिन और 2 सितंबर राधा अष्टमी तक लाखों तीर्थयात्रियों की पवित्र झील में डुबकी लगाए जाने की संभावना जताई जा रही है।
एडीएम भरमौर ने बताया कि इस बार मणिमहेश यात्रा के दौरान सभी विभागों द्वारा समय पर कार्रवाई करने, सेवाओं और बाधाओं का उचित मूल्यांकन करने का निर्णय लिया गया, ताकि यात्रियों को सभी न्यूनतम सुविधाएं समय पर प्रदान करवाई जा सकें। इस बैठक में तीर्थयात्रियों के लिए पुलिस को न्यूनतम पुलिस बल और होमगार्ड को कसरत करने के लिए निर्देशित दिए गए। वन धन योजना और ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्थानीय बेरोजगार युवाओं की आजीविका को सुविधाजनक बनाने का भी निर्णय लिया गया था। बैठक में भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर, एसडीएम मनीष कुमार सोनी, एसएचओ भरमौर बाबूराम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।