नूरपुर में पॉलीथिन पर प्रशासन सख्त, अवैध बिक्री पर होगी कड़ी कार्रवाई: SDM अरुण शर्मा
नूरपुर के SDM अरुण शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर कड़ा रुख अपनाया। SDM ने इस विषय पर प्रेस वार्ता कर स्पष्ट किया कि पॉलीथिन बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है, इसके बावजूद नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा शीघ्र ही विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत दुकानदारों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और सब्जी मंडियों में औचक जांच की जाएगी। प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने या उपयोग करते पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार चालान और सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
SDM अरुण शर्मा ने व्यापारियों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के मद्देनज़र नियमों का पालन करें और कपड़े व कागज के थैलों का उपयोग करें। साथ ही आम जनता से भी आग्रह किया कि वे पॉलीथिन का प्रयोग न करें और प्रशासन को सहयोग दें। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसके बावजूद अगर कोई इसकी बिक्री या उपयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण को बचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
