राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में सत्र 2024_25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया होगी आरंभ

राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में नए सत्र 2024_ 25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होने जा रही है। प्राचार्या डॉक्टर सुमीक्षा गुप्ता ने बताया, कि विद्यार्थी महाविद्यालय में आकर 3 जून 2024 से 15 जुलाई 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। बीए ,बीकॉम और बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को फॉर्म भरकर महाविद्यालय में जमा करवाने होंगे, पहली मेरिट आधारित सूची 16 जुलाई दोपहर 1:00 बजे सूचना पट पर लगा दी जाएगी। 19 जुलाई तक विद्यार्थी अपनी फीस जमा करवा सकते हैं दूसरी सूची 20 जुलाई 11:00 बजे सूचना पट पर लगा दी जाएगी। विद्यार्थी उसी दिन 5:00 बजे तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं, द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थी 6 जून से 15 जुलाई तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। 22 जुलाई को ओरिएंटेशन होगा। तथा 23 जुलाई से नियमित कक्षाएं आरंभ की जाएगी। विद्यार्थी, स्कूलों से महाविद्यालय में पहुंचते हैं इसलिए यह पूरी तरह से अनभिज्ञ होते हैं। ऐसे में छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए महाविद्यालय प्रबंधन छात्रों को प्रवेश के लिए परामर्श देगा। ताकि वह सही विषय का चयन कर अपने भविष्य को उज्जवल कर सके। इसलिए सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि वह समय पर आकर के महाविद्यालय में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाएं।