हमीरपुर : मुख़्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा के मात्र एक वर्ष के भीतर लंबलू डिग्री कॉलेज में दाखिले शुरू-नरेन्द्र ठाकुर

कैबिनेट मंत्री वीरेंदर कंवर और नरेंद्र ठाकुर द्वारा लंबलू में पीएचसी
गौशाला का लोकार्पण और पंचायत भवन का शिलान्यास
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंदर कंवर और सदर के विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने ग्राम पंचायत लंबलू में पीएचसी और गौशाला का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में लंबलू में पीएचस खोलने की घोषणा की थी। मंत्री वीरेंदर कँवर ने कहा कि भाजपा की मौजूदा सरकार में प्रदेश और खासकर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इसके पश्चात् विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने लंबलू में डिग्री कॉलेज के अस्थायी परिसर का दौरा किया, जहां विद्यार्थियों और कॉलेज प्रशासन ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि मुख़्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा के मात्र एक वर्ष के भीतर लंबलू डिग्री कॉलेज में दाखिले शुरू हो गए हैं। लंबलू क्षेत्र की जनता के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है और इसके लिए उन्होंने क्षेत्र कि जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि लंबलू क्षेत्र में करोड़ों कि विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया हो।
लंबलू में डिग्री कॉलेज, पीएचसी, पशु औषधालय, गसोता में 33 केवीए का सबस्टेशन और हमीरपुर-लंबलू सड़क मार्ग को स्तरोन्नत करना इनमें प्रमुख हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र की 14 पंचायतों की जनता के लिए 38 करोड़ रुपए की लागत से सीधे ब्यास नदी से जलापूर्ति योजना भी महत्वपूर्ण है। वहीं, हर पंचायत के लिए पक्के रास्तों, हर घर नल से जल, महिला मंडल और पंचायत भवनों को बनाने या उनकी मरम्मत के लिए, युवक मंडलों के लिए खेलों तथा व्यायाम के लिए सामान खरीदने को भी लाखों के बजट का प्रावधान किया गया। इन सब योजनाओं और जनकल्याण के कार्यों को सुचारु रूप से करवाने और इनके लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाने के लिए नरेन्द्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की भाजपा विकास के दम पर फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी।