कृषि विभाग ने जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में बच्चों को सिखाया मिट्टी की जांच करना

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड के अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यालय जवाहर नवोदय कुनिहार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मृदा स्वास्थ्य व टिकाऊ कृषि के बारे जागरूक करना है। कार्यक्रम में स्कलू के बच्चों को मिट्टी को जांचने बारे प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों को बताया गया कि मिट्टी का परीक्षण क्यों आवश्यक है। मिट्टी का नमूना लेने बारे व मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के बारे में भी बच्चों को अवगत करवाया गया।
योजना के अंतर्गत चयनित विद्यालयों में मृदा परीक्षण हेतु किट का प्रावधान भी किया जाएगा, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त बच्चे अपने नजदीकी क्षेत्रों में जाकर किसानों की मृदा का नमूना लेकर किसानों को जागरूक कर सकते हैं। इससे किसानों को अपनी जमीन में उपयोगी सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में सहायता मिलेगी, जिससे किसान अधिक उपज प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट मृदा विशेषज्ञ डॉ. मीरा ठाकुर ने बच्चों को मृदा में पोषक तत्वों व मृदा के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई। मृदा परीक्षण अधिकारी डॉ. रितु सूद ने मृदा पोर्टल पर जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार का पंजीकरण किया तथा मृदा परीक्षण बारे में बच्चों को अवगत करवाया। इसके अलावा आत्मा परियोजना की तरफ से खंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा विकास खंड कुनिहार से डॉ सुदर्शन चंदेल ने मृदा का नमूना लेने बारे, मृदा परीक्षण क्यों आवश्यक है तथा टिकाऊ कृषि बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी।