मणिमहेश यात्रा से पहले भरमौर विधायक डॉ. जनक राज ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा, स्वच्छता अभियान में भी निभाई भागीदारी

भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने होली से वाया कलाह मार्ग से होकर पवित्र मणिमहेश यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी करते हुए उन्होंने स्वयं साफ-सफाई में हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया।निरीक्षण के दौरान डॉ. जनक राज ने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनके सुझाव लिए ताकि व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।