बास्केटबॉल में ऐम एकेडमी जयसिंहपुर बना विजेता
( words)
जयसिंहपुर: ऐम एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल बागकुलंजा जयसिंहपुर ने इंदौरा स्कूल में आयोजित अंडर-14 लड़कों की कांगड़ा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बास्केटबॉल में जीत हासिल की है। ऐम एकेडमी स्कूल देहरी के कॉमेट मेन्सा स्कूल को फाइनल में हराकर यह जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जीती। स्कूल के प्रबंधक राकेश सरोच ने बास्केटबॉल में जिला का चैंपियन बनने पर सभी खिलाड़ियों, कोच, स्कूल स्टाफ को गौरवशाली उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि ऐम एकेडमी स्कूल बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने सभी छात्रों से आग्रह किया कि ऐसे ही कड़ी मेहनत करते रहे ताकि भविष्य संवर जाए।