ऊना में बुलेट एनओसी मामले में केस दर्ज करने के आरोप झूठे : निधि पटेल
ऊना में बुलेट की एनओसी ट्रांसफर मामले में अदालत के आदेश पर केस दर्ज मामले को एडीसी बिलासपुर निधि पटेल ने गलत आरोप बताया है। उन्होंने बताया कि अदालत द्वारा केवल एक व्यक्ति राजीव सिंह के विरुद्ध केस दर्ज करने का आदेश दिया गया था, जबकि एसएचओ ऊना द्वारा कोर्ट के आदेशों की अवेहलना करते हुए मेरा नाम इस केस में जोड़ा गया और मीडिया को गलत जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि इस केस के माध्यम से उनका नाम खराब करने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है और इस केस में गहराई से जांच की मांग की जाएगी। इस मामले में डीसी उना राघव शर्मा ने भी जांच रिपोर्ट तलब की और जानकारी ली और पुलिस के उच्च अधिकारियों ने भी इस मामले को लेकर कोर्ट के जो ऑडर हुए उसके बाद जो जानकारी दी गई, उस पर तफ्तीश की और पाया कि केस दर्ज करने को लेकर गलत जानकारी दी गई थी और डीसी राघव शर्मा के समक्ष पुलिस ने इसकी गलती को माना। उस समय ऊना की एसडीएम डॉ निधि पटेल को लेकर कोर्ट ने कोई ऑडर नहीं किये है। निधि पटेल वर्तमान में एडीसी बिलासपुर हैं।
