भरमौर : डेढ़ किलोमीटर गहरी खाई में गिरी ऑल्टो 800, चालक गंभीर

जनजातीय क्षेत्र भरमौर के बड़ग्राम सड़क मार्ग पर बीती रात को एक ऑल्टो 800 कार के डेढ़ किलोमिटर खाई में गिर जाने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई। यह घटना कंडेलू से 300 मीटर दूरी पर घटी। जिसमें चालक दीपक कुमार स्पूत्र बलि बहादुर उम्र 28 वर्षीय निवासी गांव हरछू पंचायत पूलन तहसील भरमौर व सुरेन्द्र कुमार स्पुत्र रत्न चंद, गांव सिरडी उम्र 27 वर्ष की पहचान की गई। भरमौर पुलिस को बुधवार सुबह ग्राम पंचायत प्रधान पूलन अनिता कपूर द्वारा सूचित करने पर इस घटना की जानकारी दी गई। जिसकी सूचना मिलते ही भरमौर पुलिस वारदात मौके पर पहुंची। जिसके बाद गाड़ी में सवार दोनों युवकों को गहरी खाई से निकालकर घायल अवस्था में भरमौर अस्पताल लाया गया। जहां पर उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा रैफर कर दिया गया। एएसपी चंबा विनोद धीमान के द्वारा खबर की पुष्टि की गई है।