सुजानपुर : आल्टो का एक्सीडेंट, चालक की मौत

तेज रफ्तार के कारण पहाड़ी से टकराई गाड़ी
अनूप। सुजानपुर
पुलिस थाना सुजानपुर के तहत आल्टो का एक्सीडेंट हो गया। इस कारण चालक की मौत हो गई। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया कि पंचायत करोट के गांव बढईं वासी सुभाष चंद्र ने उन्हें सूचना दी। उसने बताया कि उसका घर मृतक के घर के समीप है। उसने बताया कि मृतक की बेटी मीनू ने बताया कि थोड़ी ही दूर सड़क के मोड़ पर उनके पिता की कार दुर्घटना से मौत हो गई हो गई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो पाया कि कार एक पहाड़ी से टकराकर के सड़क की दाईं तरफ पलटी हुई थी। सुभाष चंद सीट पर ही मौजूद था मगर उसकी मौत हो चुकी थी। गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।