हमीरपुर : प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सभी के लिए हमेशा नई सीख-धूमल

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि भाजपा को विश्व की सबसे मजबूत पार्टी के रूप में देख रहे हैं। आज हमारी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने पार्टी का संघर्ष देखा है और एक बार हम गठबंधन में चुनाव लड़ते थे, लेकिन आज हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हमेशा एक सीखने वाला अनुभव होता है और इससे पूरे भाजपा संगठन को नई ऊर्जा मिलती है। हम हिमाचल में एक नया मील का पत्थर स्थापित करेंगे और हमारे पास केवल एक मिशन है, जो मिशन रिपीट है। मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा हिमाचल में दोबारा सरकार बनाएगी।