हमीरपुर : समाज सेवा के लिए हर समय हूं तैयार-नरेश दर्जी

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने पांडवीं पंचायत में किया जनमंच
बिजली और पानी की समस्यायों का मौके पर किया निपटारा
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी नरेश कुमार दर्जी ने आज हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र पांडवीं ग्राम पंचयात का दौरा किया। जिला परिषद उपाध्यक्ष ने पंचायत स्तरीय जनमंच कार्यक्रम का आयोजन भी किया। इस जनमंच कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान मधुबाला सहित सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस जनमंच के दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं सुनी और बिजली, पानी और अन्य आम समस्यायों का मौके और ही निपटारा करवा दिया। इस मौके पर जिला परिसद उपाध्यक्ष ने लोगों की मांग पर मुख्य सड़क से पांडवीं गांव को सड़क निर्माण के लिए 3 लाख देने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त इस गांव के 2 निर्धन परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। जनमंच में लोगों को संबोधित करते हुए नरेश दर्जी ने कहा कि समाजसेवा को अपना परमधर्म मानते हैं और समाज की सेवा के लिये वह हर समय तैयार रहता हूं। उन्होंने कहा कि अगर इसी समाज के लोगों हम पर भरोसा कर हमें चुनकर आगे लाए हैं, तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि आप लोगों की आशाओं पर खरे उतरें।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की आशाओं पर खरा उतरने के लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत की है, जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। नरेश दर्जी ने कहा कि वह अपने इस अभियान के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम हमेशा अपने साथ रखते हैं, ताकि स्थानीय लोगों की इन आम समस्यायों के लिए दो-चार न होना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को किसी भी विकास कार्य या अन्य किसी भी प्रकार की जन समस्याओं के लिए निराश होने की कतई आवश्यकता नहीं है। जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि वह उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों तथा यहां की जनता के आशीर्वाद के दम पर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।