मिनर्वा कॉलेज की अमनदीप कौर 82.2 फीसदी अंक लेकर कॉलेज में रही प्रथम

मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा में छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। कॉलेज के सभी प्रशिक्षओं ने प्रथम श्रेणी में आकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। 28 छात्रों ने 65 से 70 प्रतिशत, 33 छात्रों ने 70 से 75 प्रतिशत, 28 छात्रों ने 75 से 80 प्रतिशत और 9 छात्रों ने 80 से 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
कॉलेज की अमनदीप कौर ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व अनुष्का शोम ने 80. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा ईशा देवी ने 80.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चेयरमैन जे. एस पटियाल ने सभी छात्रों और अध्यापक वर्ग को बधाई दी और कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि कॉलेज के छात्रों ने हर साल की तरह इस बार भी अच्छे अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत कुमार ने सभी विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और कहा कि आपको चुनौतियों का सामना करते हुए बुलंदियों को छूना है।