जवाली : सिद्धपुरधड़ के पंचायत के इस परिवार काे दाे वक्त की राेटी भी नहीं नसीब

राजेश कतनौरिय। जवाली
जवाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत सिद्धपुरधड़ के वार्ड-6 के निवासी को पंचायत प्रधान व उप प्रधान ने खाद्य समाग्री का वितरित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान पूनम धीमान व उपप्रधान महेश चंबियाल ने बताया कि हमारी पंचायत में पूर्व उपप्रधान सुरेश कुमार धीमान जो कि कैंसर से पीड़ित थे और वो भरमाड़ में एक आरा मशीन चलाते थे। लंबी बीमारी के चलते उसने जो भी पैसा था, वो सारे का सारा खर्च हो गया और उसकी मौत भी हो गई। पंचायत प्रधान व उपप्रधान को लोगों ने बताया कि यह परिवार दाे वक्त की राेटी के लिए भी लाचार हो गया है। इस परिवार के पास कमाई का कोई साधन नहीं है, तो प्रधान व उपप्रधान ने अपनी तरफ से राशन दिया।
सुरेश कुमार की पत्नी आशा देवी (60) ने बताया कि मेरा एक लड़का जिसका नाम अंकुश कुमार (32) है, वह भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है और मेरी लगभग एक वर्ष की पोती है, वो भी बीमार रहती है और टांडा मेडिकल अस्पताल में उपचाराधीन है। पीड़िता ने बताया कि हमारी हालत ऐसी हो चुकी है कि हमारा कोई भी साथ नहीं दे रहा है, जब मेरे पति जिवित थे, तब लोगों की हमने बहुत मदद की, लेकिन आज हालात ऐसे हो गए हैं कि हमें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है।
पीड़िता ने बतायक कि कई बार तो चावलाें में नमक डालकर अपना पेट भर रहे हैं। पंचायत प्रधान पुनम देवी व उपप्रधान महेश चंबियाल ने प्रदेश के समाज सेवकों से मांग की है कि इस परिवार को थोड़ा-थोड़ा दानदेकर इसकी मदद करें, ताकि आशा कुमारी अपनी पोती और बेटे का ईलाज करवा सके। स्टेट बैक ऑफ इंडिया भरमाड़ का खाना नंबर 11689759348 है।