हमीरपुर : अमित मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
( words)

अमित मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। इस मौके पर शेंकी ठुकराल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बता दें की इस प्रतियोगिता का आयोजन गांव के युवक अमित की याद में किया जाता है, इस युवक की कोरोना से मौत हो गई थी। जिसके बाद युवकों ने इस प्रतियोगिता को अमित के नाम से आयोजित करने का निर्णय लिया। इस प्रतियोगिता में 14 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रोभड़ की टीम ने पियांबी को हराकर इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया। मुख्यअतिथि द्वारा विजेता टीम को 4100 व उपविजेता टीम को 3100 रूपये देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शेंकी ठकुराल ने कहा की इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ती है।