अमितोज का 'ब्राउन आईज' यूट्यूब पर हुआ रिलीज
( words)

प्रदेश के जिला काँगड़ा के कोटला बेहड़ के अमितोज मनकोटिया ने अपनी गायकी से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। उनका 'ब्राउन आईज’ यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है, रिलीज होने के बाद से ही यह लोगो को बहुत पसंद आ रहा है I अमितोज ने कहा कि उनका बचपन से ही गायकी एक सपना था जो आज पूरा हुआ। गाने का पूरा श्रेय अपने माता - पिता को देते हुए कहा की उनके आशीर्वाद के बिना ये सम्भव नहीं था I
गाने को स्वयं अमितोज ने गाया व लिखा, इसे संगीतब्ध सुमित सोखेय ने किया है व इसका निर्देशन मनी चौधरी द्वारा किया गया है। गाने में मुख्य भूमिका में आंचल शर्मा हैI गाना ऐमज़ॉन म्यूजिक , जिओ सावन , व सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है I