रक्कड़ कॉलेज में निकाली अमृत कलश यात्रा
( words)

राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में अमृत कलश यात्रा एवं पंच प्रण शपथ ली गई। महाविद्यालय के आचार्य वर्ग, अन्य स्टाफ ,एनएसएस के स्वंयसेवी व कॉलेज के छात्रों के द्वारा अपने घर से लाई गई मिट्टी व चावल को एक कलश में एकत्रित किया और महाविद्यालय से परिसर से मेरी माटी मेरा देश के नारे के साथ अमृत कलश यात्रा खरोटी गांव में निकल गई तथा गांव में जाकर लोगों से मिट्टी और चावल एकत्रित किए। इस अवसर पर प्रोफेसर विकास , डॉ. सुषमा, प्रो. मीना, प्रो. रविंद्र , कॉलेज के छात्र, एनएसएस स्वंयसेवी व एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसपाल सिंह राणा उपस्थित रहे।