भारी मतों से लोकसभा की कांगड़ा चंबा सीट से जीतेंगे आनंद शर्मा - नीरज राणा

ज्वालमुखी उपमंडल के अंतर्गत खुंडिया से संबंध रखने वाले एनएसयूआई इंचार्ज व युवा कांग्रेस सचिव ज्वालामुखी नीरज राणा ने कांगड़ा चंबा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा व विधायक संजय रत्न का एनएसयूआई और युवा साथियों के साथ पूरे गर्मजोशी से ज्वालामुखी में स्वागत किया था। नीरज राणा ने पूरे दावे के साथ कहा कि कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी आनंद शर्मा जी भारी बहुमतों से जीतकर दिल्ली जाएंगे। उनका कहना है कि पूर्व सांसद किशन कपूर को तो उन्होंने सिर्फ चुनावी समय में प्रचार के दौरान ही देखा था इसके अलावा वे 5 साल तक कहीं भी नजर नहीं आए । नीरज राणा ने आनंद व विधायक संजय रत्न को पूर्ण विश्वास दिलाया कि एनएसयूआई इकाई ज्वालामुखी व युवा कांग्रेस आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर तत्पर दिन रात उनके साथ खड़ी है और उनका कहना है कि पूरे देश में तानाशाही की भाजपा सरकार बदलने जा रही है क्योंकि उनकी सत्ता में न तो किसान सुरक्षित है, न जवान और न ही महिलाएं तो पूरा देश एकजुट होकर कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहा है और ये भारी बहुमतों से जीत हासिल करेगी।