काँगड़ा: खैरियां कृषि सेवा सहकारी सभा समिति की वार्षिक बैठक आयोजित
( words)

देहरा उपमंडल के तहत खैरियां में रविवार को कृषि सेवा सहकारी सभा समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बैठक में समिति के एक साल के आय-व्यय, खर्च आदि के बारे में जानकारी साझा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जसवीर सिंह गुलेरिया ने की। इस बैठक में पूर्व प्रधान रमेश बैंस, फौजा सिंह पांबडिया, कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह, शशी देवी, मंगल सिंह बैंस, सचिव नीलाक्षी कंग, और पूर्व सचिव राज कुमार बग्गा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। इस बैठक ने समिति के कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की, और किसानों के हित में बेहतर कदम उठाने के लिए सुझाव दिए गए।