देहरा में संपन्न हुई रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक

विनायक ठाकुर । देहरा
आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन उपमंडल अधिकारी देहरा के कार्यालय में किया गया। एसडीएम देहरा संकल्प गौतम द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए रोगी कल्याण समिति से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अनुमानित बजट भी पेश किया गया। बैठक में उपमंडल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (एसडीएएमओ) देहरा डॉ. बृजनंदन शर्मा ने कहा कि देहरा अस्पताल में वर्ष 2021-22 में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न कार्य करवाए। चालू वित्तवर्ष के लिए लगभग 5 लाख 37 हजार रुपए के प्रावधान का प्रस्ताव रखा गया, जिसे समिति द्वारा पारित किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल में नई मशीनरी हेतु 30 हजार रुपए, प्रचार प्रसार के लिए 10 हजार, साफ-सफाई हेतु 25000 रुपए, दवाईयों हेतु एक लाख, आउटसोर्स कर्मचारी के लिए एक लाख 80 हजार रुपए इस वर्ष व्यय किए जाएंगे।एसडीएम ने अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य संस्थानों में बहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भी यदि किसी प्रकार की कमी आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा में आती है, तो उनको बताएं, वह उसके निवारण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर नगर परिषद देहरा उपाध्यक्ष मलकीत सिंह परमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा रवि कुमार, डॉ. संजीव कुमार व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।