राजकीय महाविद्यालय देहरा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न

राजकीय महाविद्यालय देहरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश सोनी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे प्रो. सतीश चन्दर शर्मा (सेवानिवृत उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक), जिन्होंने छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सत्र 2024-25 के पुरस्कार वितरित किए। वार्षिक परिणाम में कला संकाय और वाणिज्य संकाय में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कला संकाय में अनुष्का और दिव्यांशु ने प्रथम स्थान, सीमा, पूनम और कनिका ने द्वितीय स्थान, जबकि मुस्कान और मन्नत ने तृतीय स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। साक्षी, महक, हर्षिता, छवि, शिवानी, पालक, सुमिता, अंशुल, प्रियांशु, नीलाक्षी, नदिनी, तनुजा, शिखा, नेहा, रूचि, प्रीती, अंकित, सेजल, वैशाली, दिव्यांशु, शुभम, अंश, दीपक, अमन, अंशज, मोनिका, ज्योति, आशु, रीना, अमीषा, पायल, कनिका, पीयूष, सुमित, मनीष, मुस्कान समेत अन्य विद्यार्थियों को पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह में राजकीय महाविद्यालय धनेटा, ढलियारा, हरीपुर गुलेर, हमीरपुर, डाडा सीबा के प्राचार्य और आचार्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. मोनिका शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. मोनिका, प्रो. निशा, डॉ. परवीन, डॉ. मंजू, प्रो. शिवानी, ब्रिज बाला, और गैर शिक्षक वर्ग से अशोक, मुनीश, सावित्री, कश्मीर, जीवन, और सुंदर्शना भी उपस्थित रहे। इस समारोह ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।