ज्वालाजी कॉलेज में नशा विरोधी खेल प्रतियोगिता आयोजित

राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी में आज सड़क सुरक्षा क्लब के द्वारा इंटर फैकल्टी नशा विरोधी खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर सुशील कुमार बस्सी के निर्देशन में किया गया। इसमें बैडमिंटन, कैरम बोर्ड और शतरंज की प्रतियोगिताएं करवाई गईं। बैडमिंटन के लड़कों के मुकाबले में बीए प्रथम स्थान, बीसीए द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर विज्ञान संकाय रहा। लड़कियों की बैडमिंटन स्पर्धा में प्रथम स्थान पर बीए, द्वितीय स्थान पर बीएससी और तृतीय स्थान पर बीसीए की टीम रही।
कैरम बोर्ड की लड़कों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीकॉम का रोहित, द्वितीय स्थान पर बीसीए का आर्यन और तृतीय स्थान पर पीजीडीसीए का राहुल रहा। कैरम बोर्ड लड़कियों की स्पर्धा में बीकॉम की सानिया प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर बीकॉम की सोनाक्षी और तृतीय स्थान पर बीए की निकिता रही। शतरंज प्रतियोगिता में लड़कों में प्रथम स्थान पर विज्ञान संकाय का दीक्षित ,द्वितीय स्थान पर आदर्श और तृतीय स्थान पर बीसीए का अपार रहा। लड़कियों की शतरंज स्पर्धा में प्रथम स्थान पर शिवांगी, द्वितीय स्थान पर तमन्ना और तृतीय स्थान पर पलक रही। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।