अर्की: डुमैहर लादी के अनमोल शर्मा ने उतीर्ण की NEET परीक्षा, अर्की क्षेत्र में खुशी की लहर

डुमैहर,अर्की: हिमाचल प्रदेश: अर्की उपमंडल के डुमैहर पंचायत के छोटे से गाँव लादी के निवासी अनमोल शर्मा ने हाल ही में घोषित NEET के परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 513 अंक प्राप्त कर यह प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल डुमैहर पंचायत बल्कि पूरे अर्की उपमंडल में हर्षोल्लास का माहौल है। अनमोल ने अपनी 12वीं की परीक्षा सोलन के चिन्मय विद्यालय, नौणी से 93% अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। बचपन से ही पढ़ाई में होनहार और प्रतिभाशाली रहे अनमोल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा लेखराम शर्मा, दादी, माता-पिता और अपने सभी गुरुजनों को दिया है, जिन्होंने उनके सपनों को पूरा करने में उनका हर कदम पर साथ दिया। अनमोल की यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं। उनके परिवार और पूरे गाँव को उन पर गर्व है और वे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।