अर्की : रावमा विद्यालय डुमेहर के दो विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमेहर (अर्की) के दो विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति , जिसमें कक्षा सातवीं के सुमित कुमार पुत्र सतीश कुमार ने स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति परीक्षा में जिला सोलन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह छात्रवृत्ति हिमाचल के जो 100 विद्यार्थी मेरिट सूची में आते हैं उन्हें ही दी जाती है। इस छात्रवृत्ति में सुमित कुमार को छठी कक्षा में ₹4000 प्रति माह सातवीं कक्षा में ₹5000 प्रति माह तथा आठवीं कक्षा में ₹6000 प्रति माह सरकार द्वारा दिए जाएंगे । दूसरी 9वीं कक्षा की छात्रा शानवी भारद्वाज पुत्री संदीप कुमार ने वर्ष 2023 -24 के लिए आयोजित नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत उत्तीर्ण छात्र को 1000 रू मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी जो 12वीं कक्षा तक जारी रहती है । यह जानकारी विद्यालय के डीपीई राजकुमार पाल ने दी । इस उपलब्धि के लिए सुमित कुमार व शानवी भारद्वाज के माता-पिता को विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, समस्त विद्यालय परिवार व विद्यालय प्रबंधन समिति ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।