केन्द्र में सरकार आते ही अग्निवीर योजना को किया जाएगा बंद, पुरानी भर्ती योजना होगी लागू

लोकसभा सांसद पद के चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने जन प्रचार तेज कर दिया है, इसी कड़ी में इन्दौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने मंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आनंद शर्मा के लिए जन प्रचार किया। मलेंद्र राजन ने कांग्रेस के कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट के कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद शर्मा के हित में वोट डालने की अपील करी। जनता ने भी कांग्रेस को वोट देने की बात की ओर कहा कि केंद्र की सरकार की गलत नीतियों से आम जनता बहुत परेशान है। मलेंद्र राजन ने कहा कि आप केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाएं ताकि इलाके का चहुमुखी विकास करवा सकें, विधायक मलेन्द्र राजन ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुख्य गरंटीयों की जानकारी दी, जिसमें अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा, सालाना 1 लाख रुपए गरीब महिलाओं को दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आनंद शर्मा की भाजपा के प्रत्याशी की तुलना ही नहीं की जा सकती क्योंकि आनंद शर्मा एक अनुभवी नेता हैं और कई बार केंद्र मंत्री रह चुके हैं इसके उपरांत भाजपा प्रत्याशी को इस बारे कोई अनुभव नहीं हैं इस लिए आनंद शर्मा को मत देकर विजय बनाएं ताकि इलाके का चहुमुखी विकास करवाया जाए। इस मौके पर विधायक मलेंद्र राजन, कुलदीप शर्मा, जसवीर सिंह,व सभी पंचायतों के प्रधान, कांग्रेस के कार्यकर्ता व महिलाएं मौजूद रहे।