विधानसभा शीतकालीन सत्र : पहले ही दिन कांग्रेस की गारंटियों के पोस्टर पहनकर आया विपक्ष

-विधानसभा के गेट पर की नारेबाजी, सरकार पर गारंटियां पूरी नहीं करने का जड़ा आरोप
धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही है। विपक्षी दल भाजपा के विधायक कांग्रेस की गारंटियों के पोस्टर पहनकर आए और गेट पर नारेबाजी की। हालांकि सुरक्षा कारणों से इन्हें पोस्टर पहनकर सदन में जाने की अनुमति नहीं दी गई।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह प्रदर्शन प्रदेश कि कांग्रेस सरकार को याद दिलाने के लिए है कि उन्होंने जनता को दस गरंटियां दी थीं, लेकिन एक साल का समय हो गया अभी तक प्रदेश सरकार ने अपनी गारंटी पूरी नहीं की है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा प्रभारी राजीव शुक्ला सभी कांग्रेस नेता पहली कैबिनेट में सभी गरंटियां पूरी करने का दावा करते रहे, लेकिन अब गारंटियों को 5 साल में पूरा करने का बहाना लगा रहे हैं। कांग्रेस ने 5 लाख युवाओं को रोजगार देने, 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को 1500 रुपये, दो रुपये किलो गोबर खरीदने के साथ ही अन्य दस गरंटियां दी थीं और सभी गारंटियों को पहली कैबिनेट की बैठक में पूरा करने का वादा किया था, लेकिन अब कांग्रेस की सरकार 5 साल में गरंटियां पूरी होने का बहाना लगा रही है।
कांग्रेस की गारंटियों का छत्तीसगढ़ और राजस्थान गारंटी का क्या हश्र हुआ है वे देश की जनता ने देख लिया है। उन्होंने कहा कि देश में केवल एक ही गारंटी मान्य है गारंटीयों को पूरा करने की गारंटी और वह है नरेंद्र मोदी की गारंटी।