जब विधानसभा परिसर में दूध बेचने लगा पूरा विपक्ष

-भाजपा विधायकों ने तपोवन में किया अजब-गजब प्रदर्शन
-सरकार को याद दिलाई 100 रुपये किलो दूध लेने की गारंटी
कांगड़ा जिले के तपोवन में चल रहे विधानसभा सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष ने कांग्रेस सरकार को उनकी गारंटियों को लेकर घेरा। भाजपा विधायक किसानों की तरह पगड़ी बांधकर और हाथों में दूध के बर्तन लेकर प्रदर्शन करने लगे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा विधायकों ने कांग्रेस को चुनाव के समय गाय का दूध 80 रुपये और भैंस का दूध 100 रुपये में किलो खरीदने की गारंटी को याद दिलाया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन गारंटियों के दम पर कांग्रेस सत्ता में आई, आज उन्हीं गारंटियों से कांग्रेस सरकार भाग रही है। सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन अभी तक एक भी गारंटी को यह सरकार पूरी तरह से लागू नहीं कर पाई है। जनता सरकार से गारंटियां पूरी करने की उम्मीद लगाए बैठी है, परन्तु इंतजार लंबा होता जा रहा है।