हमीरपुर :एथलीट मीट अंडर-19 हिम अकादमी पब्लिक स्कूल रहा उपविजेता
( words)
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
जिला एथलीट मीट अंडर-19 का आयोजन अणु मैदान में डीएसएसएस की तरफ किया गया, जिसमें हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर उपविजेता रहा। इस स्पर्धा में कृषक राजगुरु स्वर्ण पदक जीता। वही सलीम, मोक्ष, उदय, देवाशीष, पारस एवं विशाल ने दौड़ में रजत पदक जीते।
