शिमला : एसएफआई शिमला शहरी कमेटी द्वारा स्कूली बच्चों को वितरण किए पुरस्कार

फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला
एसएफआई शिमला शहरी कमेटी ने बीते दिनों एक ACADEMIC COMPETITION का आयोजन किया था और, जिसमें 500 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया था और जिसमें 21 स्कूलो के बच्चे उपस्थित रहे। आज एसएफआई शिमला शहरी कमेटी ने इस ACADEMIC COMPETITION में विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण किए, जिसमें एसएफआई राज्य अध्यक्ष रमन थारटा और राज्य सचिव अमित ठाकुर और जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर उपस्थित रहे और राज्य सचिव अमित ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए। ACADEMIC COMPETITION के 3 तरह के कंपटीशन रखे गए थे, जिसमें PAINTING COMPETITION, DECLAMATION COMPETITION, GK COMPETITION थे। PAINTING COMPETITION में प्रथम स्थान अंकेश ने लिया।
DECLAMATION में प्रथम स्थान मिनाक्षी ने हासिल किया और gk competition में FIRST STANDARD में प्रथम स्थान भव्या और SECOND STANDARD मे तरुण ठाकुर ने और THIRD STANDARD में दीक्षांत ने हासिल किया। जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि आज इंसान अपने फ़ायदे के लिए पर्यावरण को हानि पहुंचा रहे हैं। आज हमे इसे मिलकर बचाने की जरूरत है और अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है। शिमला शहरी अध्यक्ष नीतिश राजटा ने कहा कि एसएफआई हर वर्ष समय-समय पर इसी तरह के COMPETITION का आयोजन करती रहती हैं और आप सभी तमाम छात्रों का धन्यवाद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप सभी का भविष्य उज्जवल हो और आशा है कि आप एसएफआई के इस तरह के competition में भाग लेंगे।