चंबा : एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन कॉलेज में किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

किशाेर गुप्ता। चंबा
चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन चंबा द्वारा आज 18 नवंबर को डिग्री कॉलेज चंबा में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवदयाल शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, समाजसेवी व हिमाचल प्रदेश किक्रेट एसोसिएशन के पदाधिकारी मनुज शर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी रिंकू शर्मा, अमन शर्मा, स्पार्क संस्थान के समन्वयक प्रमोद शर्मा, प्रो. महिंद्र सलारिया, प्रो. अविनाश व प्रो. संजीव सहित अन्य विभागीय प्रोफेसर विशेष रूप से मौजूद रहे। 6 बच्चों के मध्य बाल-विवाह, बाल यौन-शोषण तथा बाल मजदूरी के विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस दौरान चाइल्डलाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के माध्यम से विभिन्न अधिकारियों, शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारी, विद्यार्थी तथा गैर सरकारी संस्थाओं से यह अपील की जाती है कि सभी मिलकर बाल-संरक्षण मुहिम के लिए मिलकर कार्य करें तथा कोई भी जरूरतमंद बच्चा अपने अधिकारों से वंचित ना रहने पाए।
विद्यार्थियों से यह आवाहन किया गया की वे चाइल्डलाइन के वालंटियर्स के रूप में अपने क्षेत्र के बच्चों व अभिभावकों के साथ बाल-संरक्षण मुहिम के बारे में चर्चा करें तथा अनाथ, अर्ध-अनाथ, दिव्यांग, जरूरतमंद, निर्धन, स्कूल छोड़ चुके, बाल-विवाह, बाल मजदूरी से पीड़ित, बाल शोषण से पीड़ित तथा साइबर अपराध से पीड़ित बच्चों हेतु आवश्यक सहायता मुहैया करवाने के लिए चाइल्डलाइन की मुफ्त फोन सेवर 1098 पर संपर्क करें। उन्हें बताया गया कि सोशल मीडिया के युग में आज बहुत से युवक एवं युवतियां ब्लैकमेल हो रहे हैं। सभी से आवाहन किया गया की यदि इस प्रकार से कोई भी युवती को व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम के माध्यम से ब्लैकमेल करता है, तो उसकी सूचना चाइल्ड लाइन को देना सुनिश्चित करें। ऐसे केस में संपूर्ण जानकारी गोपनीय रखी जाती है और समस्या का समाधान किया जाता है। मुख्यातिथि, विशेष अतिथि तथा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य चमन सिंह, काजू राम, विक्की व पंकज कुमार सहित 250 विद्यार्थी मौजूद रहे।