बडोटा के गुग्गा मंदिर में ऑनलाइन गुग्गा लोकगाथा आयोजित

भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर ने घुमारवीं की ग्राम पंचायत लुहारवीं के गांव बडोटा के गुग्गा मन्दिर में गुग्गा लोकगाथा का ऑन लाईन आयोजन करवाया। इस आयोजन में गुग्गा मण्डली बडोटा के कलाकारों द्वारा लोकगाथा का गायन किया गया। कोरोना महामारी के चलते आजकल विभाग द्वारा सभी कार्यक्रम ऑन लाईन गुगल ऐप के माध्यम से ही करवाए जा रहे हैं। कलाकारों द्वारा सर्वप्रथम गुग्गा जाहरवीर जी की आरती की गई उसके उपरान्त गुग्गा जी का जन्म, मकलावा इत्यादि गायन के माध्यम से गुग्गा जी की गाथा का वृतांत सुनाया। भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर द्वारा लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने की दिशा में ऑनलाईन कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं। ज़िला भाषा अधिकारी नीलम चन्देल द्वारा बताया गया कि कोरोना काल में साहित्यिक, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑनलाईन ही आयोजित करवाए जा रहे हैं। इस तरह के कार्यक्र्रूमों के माध्यम से लोक संस्कृति से जुडे कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्द्र सिंह चन्देल ने तकनीकी रूप से इस कार्यक्रम के आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया। गुगल मीट ऐप के माध्यय से संजय चन्देल, अमीचन्द, विश्नी देवी, रत्नी अजय, पल्वी, अंकुश भी श्रोताओं के रूप में जुड़े रहे।