बैजनाथ: रिले दौड़ में प्रथम स्थान पर रहीं अवेरी की छात्राओं को किया गया सम्मानित
( words)

प्रदेश स्तरीय रिले दौड़ में प्रथम स्थान पर रहने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अवेरी की छात्राओं खुशबू, नेहा, मानसी और खुशबू चौधरी के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अवेरी की छात्राओं ने रिले दौड़ में पूरे प्रदेश में प्रािम स्थान प्राप्त किया है और अब ये राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन खेलों के उत्थान के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रहना चाहिए और खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की तरफ से छात्राओं को 20 हजार रुपये की सम्मान राशि दी। वहीं, व्यवसायी अतुलंदर कटोच की तरफ से एक एक ट्रैक सूट और जूतों की जोड़ी प्रैक्टिस के लिए दी गई। महालक्ष्मी रोलर फ्लोर मिल के मनोज कपूर ने अपनी तरफ से 11 हजार रुपये की सम्मान राशि छात्राओं को दी।