बैजनाथ : जिलाधीश ने किया बीड़ बिलिंग का दौरा
( words)

जिलाधीश डॉक्टर निपुण जिंदल ने आज दोपहर बाद बीड़ बिलिंग क्षेत्र का दौरा करके वहां पर चल रही स्वच्छता की गतिविधियों की पूरी जानकारी ली और उसके बाद स्थानीय फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में वीर होटल एसोसिएशन के सदस्यों व स्थानीय प्रधानों सहित लगभग सभी विभागों के विभाग अध्यक्षों या उनके प्रतिनिधियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के बारे में निर्देश जारी किए।
भाषा वालंटियर ग्रुप द्वारा जो सूखे और गीले कचरे का निस्तारण किया जा रहा है उसकी प्रशंसा करते हुए जिलाधीश ने कहा कि इन लोगों को प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा और जब तक की और पंचायत के क्षेत्र में बन रहा सामुदायिक स्वच्छता कैफे बनता है, तब तक फिलहाल जो कार्य हो रहा है उसे ही गति दी जाएगी। एनजीओ वेस्ट वॉरियर के द्वारा दो पंचायत में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम को और गति देने के निर्देश हुए वह अन्य दो पंचायत को भी कहा गया कि वह भी उनके साथ कॉर्पोरेट करें साथ ही गीले कचरे व अन्य कचरा के निपटान के लिए भाषा को आई हुई मशीनों के लिए प्राणा फॉर्म में शर्ट बनाने और मशीनों को वहां लगाने के निर्देश भी जिलाधीश ने दिए। उन्होंने आज लगभग यहां की स्वच्छता से जुड़ी सभी साइट्स का निरीक्षण खुद जाकर किया और वहां पर कैसे कम हो रहा है वह देखा। इस मौके पर उनके साथ एडीसी, पी ओ, उपमंडल अधिकारी देवी चंद बीडीओ डीएफओ सहित सारा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा भाषा की तरफ से संरक्षक दिनेश पाल सहित सतीश अबरोल,बलवंत ठाकुर, प्राण फॉर्म से रोहित हांडा सहित क्षेत्र के चारों प्रधान मौजूद रहे।