बैजनाथ : चौबिन और महाकाल में 19 को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
( words)

11केवी फीडर चोबिन और महाकाल में मरम्मत कार्य और सामान्य रखरखाव हेतु 19 मई को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण गांव महाकाल, कुंसल, बडिओ, चोबीन, चौबू लघु, ग्वाल, नगेहर, डूक गांधीग्राम, बही मंधोल, राजली, कुडेल, कृष्णानगर इत्यादि गावों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बंद रहेगी या बिजली कटौती की जाएगी।