बैजनाथ : पंडित संत राम महाविद्यालय ने मनाया आयुर्वेद दिवस
( words)

पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ की एनएसएस इकाई द्वारा आयुर्वेद दिवस पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर रंजना कपूर संसाई ने शिरकत की। उन्होंने आयुर्वेद के विभिन्न लाभों की जानकारी छात्रों से साझा की। उन्होंने बताया कि अपनी जीवनशैली को आयुर्वेद के अनुरूप कैसे ढाला जाए और रोगों से कैसे बचा जाए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर महेंद्र पाल, प्रोफेसर राजकुमार पठानिया और अन्य प्रध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉक्टर सुलक्षणा शर्मा ने किया।