बैजनाथ: आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला में क्विज प्रतियोगिता में सुकृति और अतुल की इवकेयर सुपरनोवा टीम बनी विजेता

राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय पपरोला में मंगलवार को हिमालय वैलनेस कंपनी के सौजन्य से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. अश्वनी उपाध्याय ने भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रोफेसर अंजना मिश्रा विभागाध्यक्ष काय चिकित्सा विभाग एवं अध्यक्ष स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन कमेटी भी मौके पर मौजूद रहीं।
प्रतियोगिता में बीएएमएस फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के साथ-साथ चिकित्सालय में इंटर्नशिप कर रहे स्टूडेंट्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत में सभी प्रतिभागियों ने एक ऑनलाइन लिंक के द्वारा प्रारंभिक प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसके 10 अव्वल रहने वाले छात्रों को लेकर अंतत: पांच टीमें बनाई गईं, जिनमें दो-दो प्रतिभागी थे। प्रतियोगिता में इवकेयर सुपरनोवा टीम अव्वल रही, जिसमें सुकृति और अतुल थे। प्रतियोगिता के अंत में पारितोषिक वितरण समारोह हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को आयुर्विशारदा अवार्ड एवं 15,000 रुपये पारितोषिक दिया गया।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को जीविका अवार्ड तथा 10,000 रुपये पारितोषिक में दिये गये। साथ ही साथ आडिटोरियम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मेडिकल किट प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन काय चिकित्सा विभाग में कार्यरत आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीतिका धर्मानी ने किया। गौरतलब है कि हिमालय वैलनेस कंपनी हर साल आयुर्वैदिक महाविद्यालय पपरोला में क्विज प्रतियोगिता करवाती है। कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल का पारितोषिक नहीं हो पाया था उन प्रतिभागियों को भी इस वर्ष पारितोषिक दिया गया है। जिसमें आयुर्विशारदा अवॉर्ड तनुजा कंवर और जीविका अवार्ड देवांशी शर्मा के नाम रहा था।हिमालय वेलनेस कंपनी की तरफ से डॉक्टर एलिसा (मैनेजर साइंटिफिक सर्विसेज) सुमित नाग( बिजनेस मैनेजर) ईशान चौहान (रीजनल मैनेजर) उपस्थित रहे।