बैजनाथ : असहाय और निर्धनों का उत्थान सरकार की प्राथमिकता : किशोरी लाल

-सीपीएस ने बही में 2 लाख से निर्मित सामुदायक भवन का किया लोकार्पण
मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी, गरीब तथा असहाय लोगों की सरकार है और लोगों के दुख-तकलीफ को अच्छी तरह से समझती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है निर्धन तथा गरीब लोगों के उत्थान के लिए प्रदेश में अनेक योजनायें और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
सीपीएस ने वीरवार को बैजनाथ निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत बही में 2 लाख से निर्मित सामुदायक भवन ब्राह्मण बस्ती का लोकार्पण किया। उन्होंने 2 लाख की लागत से बनने वाले युवक मण्डल बही के अप्पर मंजिल का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस बार इतिहास की सबसे बड़ी आपदा से भारी भरकम नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में प्रदेश में आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए कारगर कदम उठाए गये। लोगों के राहत और पुर्नवास के लिये राज्य सरकार द्वारा 4500 करोड़ का आपदा राहत पैकेज जारी किया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित को कच्चे या पक्के मकान के पूर्ण क्षतिग्रस्त होने 7 लाख रुपए की राशि देने के अलावा सरकारी दरों पर सीमेंट तथा मुफ्त में पानी तथा बिजली के कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए एक लाख रुपए की राशि देने का प्रावधान किया गया। उन्होंने कहा कि भूमिहीन हुए प्रभावितों को घर बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में 2 बिस्वा तथा ग्रामीण क्षेत्र में 3 बिस्वा भूमि प्रदान की जा रही है।
किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ में साफ सुथरा एवं पारदर्शी शासन और प्रशासन उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में किसी प्रकार से कोई भी मांग करता है तो इसकी जानकारी उन तक पहुंचाई जाये।
सीपीएस किशोरी लाल ने युवक मंडलबही के अप्पर मंजिल भवन निर्माण के लिये अतिरिक्त 2 लाख रुपए तथा सामुदायिक भवन ब्राह्मण बस्ती के शेष कार्य के लिये डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बही के लिए बस ब बही सकडी दियोडा सड़क को पक्का करने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में प्रधान बही बलवीर सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव, घनश्याम चंद, राजेंद्र शर्मा ,शशी राणा, संसार राणा, बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल, एसडीओ जल शक्ति विभाग शर्ती शर्मा, राजेश परिहार, जगरूप बरबाल, पंकज कुमार, कश्मीर सिंह, प्रकाश बख्शी, जनक शर्मा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।