बाली बोले- 2500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारना प्राथमिकता

- टूरिज्म की पुरानी हो चुकी वोल्वो बसों की जगह हाईटेक बसें लेकर आएंगे
- डबल डेकर बसों पर भी हो रहा विचार
प्रदेश में पर्यटन विकास को लेकर सुख की सरकार गंभीर है। इसके तहत प्रदेश में पर्यटन विभाग की ऐसी संपत्तियां, जिन्हें विभाग ने बनाकर अन्य विभागों को दिया था और जिन पर 20-25 साल से ताले लटके हुए थे, उनके ताले खोलने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है। एडीबी के 2500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता है। प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए टूरिज्म की पुरानी हो चुकी वोल्वो की जगह हाईटेक बसें लाई जाएंगी, जिसमें चारों तरफ शीशे लगे होंगे, जिससे कि पर्यटक प्रदेश के भ्रमण के दौरान इन बसों से ही प्रदेश की खूबसूरती का निहार सके। यही नहीं डबल डेकर बसों पर भी विचार किया जा रहा है। यह बात हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने मंगलवार को मैक्लोडगंज में पर्यटन विभाग की राज्य स्तरीय बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत में दौरान कही।
बाली ने कहा कि पर्यटन विकास को लेकर जो रणनीति बनाई है, उसके तीन साल में रिजल्ट देंगे। ब्लू प्रिंट के साथ हम अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। बाली ने कहा कि हिमाचल में एडीबी के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र में भारी निवेश होने जा रहा है।
बाली ने कहा कि सैनिकों के बारे में भी विभाग सोचता है, जिसके तहत प्रथम परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की याद में डाढ में गेट पर्यटन विभाग द्वारा बनाया जाएगा। हर जिले में टूरिज्म स्क्रीन लगाई जाएगी। इन स्क्रीन को लगाने से विज्ञापन के जरिए टूरिज्म को आय होगी।