बेंच पर बैठने का लगता था एक टका, फिर नाम पड़ा 'टका बेंच'

ब्रिटिशों की समर कैपिटल रहे शिमला में कई ऐतिहासिक इमारतें और स्थान है। इन्हीं स्थानों में एक स्थान है रिज मैदान का टका बेंच है। इस स्थान का नाम टका बेंच पड़ने की कहानी बेहद दिलचस्प है। दरअसल ब्रिटिश काल के दौरान शिमला के रिज मैदान और मालरोड सहित कई स्थानों में अश्वेत लोगों का प्रवेश वर्जित था। रिज मैदान के ऊपर एक बेंच हुआ करती थी, जहां अंग्रेजों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति के बैठने पर एक टका लिया जाता था। इसी कारण आगे चल कर इस स्थान का नाम टका बेंच के नाम से मशहूर हो गया।
टका बेंच कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है। 25 जनवरी 1971 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा शिमला की सर्द हवाओं और हल्की बर्फबारी के बीच इसी टका बेंच से हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की घोषणा की थी। साथ ही कई मुख्यमंत्री और मंत्री भी यहीं से अपने पद और गोपनीयता की शपथ ले चुके है।